Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इस राज्य में विभिन्न पदों पर पुलिस भर्ती की एग्जाम डेट्स घोषित, इस तारीख से शुरू है परीक्षा

इस राज्य में विभिन्न पदों पर पुलिस भर्ती की एग्जाम डेट्स घोषित, इस तारीख से शुरू है परीक्षा

छत्तीसगढ़ में राज्य के पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूबेदार, उप-निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तारीखों को घोषित कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: May 11, 2023 14:45 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ में राज्य के पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूबेदार, उप-निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तारीखों को घोषित कर दिया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई 2023 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को व्यापम की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद कैंडिडेट्स व्यापम की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 

एग्जाम शेड्यूल

मुख्य लिखित परीक्षा के अंतर्गत 26 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता और दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। वहीं, 27 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक विज्ञान (गणित, भौतिकी एवं रसायन) की परीक्षा होगी। इसके अलावा, 29 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा होगी।

इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड
मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन संभाग मुख्यालय रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में किया गया है। परीक्षा केंद्र की सूचना व्यापम द्वारा अलग से दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर 18 को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड को 18 मई सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे।

Report By: Sikandar Khan

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement