पुलिस विभाग में नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2024 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल पद के लिए कुल 5,967 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
- सामान्य: 2,291 पद
- ओबीसी: 765 पद
- एससी: 562 पद
- एसटी: 2,349 पद
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: पात्रता मानदंड
- शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन पत्र'।
- सभी विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- कौन से देश में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं