Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. सीबीएसई 200 से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

सीबीएसई 200 से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए ही है। सीबीएसई ने कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 01, 2025 7:19 IST, Updated : Jan 01, 2025 7:19 IST
सरकारी नौकरी
Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)  ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोर्ड ने सुप्रीटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने जा रही है। जल्द ही इसके लिए भर्ती डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है, ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। याद रहे कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की डेडलाइन 31 जनवरी है।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 212 पद भरे जाने हैं, जिनमें सुप्रीटेंडेंट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट के लिए 70 पद शामिल हैं।

कहां होगी नियुक्ति

चयनित अभ्यर्थियों को सीबीएसई के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा, जिनमें क्षेत्रीय कार्यालय, उत्कृष्टता केंद्र या रायबरेली स्थित एसीसीपीडी शामिल हैं।

सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय कई शहरों में स्थित हैं, जिनमें अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, दुबई, गुवाहाटी, नोएडा, पटना, पंचकुला, पुणे, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और रायबरेली शामिल हैं, उम्मीदवारों को संगठन की आवश्यकता के अनुसार किसी भी कार्यालय में तैनात किया जा सकता है।

कैसे करना है आवेदन?

सीबीएसई इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर “सीबीएसई भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र में सभी जरूरी डिटेल डालें।
इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर आवेदन पत्र जमा करें।
अंत में  भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन की एक प्रति सहेजें या प्रिंट करें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement