ग्रेजुएट युवाओं के लिए पटना हाईकोर्ट में नौकरी पाने का गोल्डेन चांस हैं। यहां ट्रांसलेटर (ग्रुप बी) के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। अभ्यर्थी 11 नवंबर तक patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। बता दें कि एग्जाम पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के सेंटर पर होगा।
कुल पद- 39
इन रिक्त पदों में 16 अनारक्षित हैं। 6 पद SC, 1 ST, 7 EBC, 05 BC और EWS के लिए 4 पद रिजर्व हैं।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 साल की बीच होनी चाहिए।
जनरल व EWS कैटेगरी की महिलाओं को 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं, BC, EBC कैटगरी की महिलाओं को 3 साल और SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।
योग्यता
1 -किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, साथ ही अंग्रेजी का विषय होना जरूरी है।
2 - कम से कम छह माह का कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिप्लोमा कोर्स
3 - हिंदी या इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जाएगा।
चयन
तीन चरणों में चयन होना है, साथ ही उम्मीदवार को एग्जाम पास करने लिए में कम से कम क्वालिफाइंग मार्क्स लाना जरूरी है।
1- लिखित परीक्षा (पास होने के लिए लिखित परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक)
2- कंप्यूटर टेस्ट (पास होने के लिए कंप्यूटर में कम से कम 40 फीसदी अंक होगा)
3- इंटरव्यू (पास होने के लिए इंटरव्यू में कम से कम 30 फीसदी अंक लाना होगा।)
सैलरी
उम्मीदवार को 44,900- 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी
आवेदन शुल्क
Unreserved / BC / EBC / EWS अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये देना होगा। जबकि, एससी/एसटी/ओएच अभ्यर्थी को 500 फीस भरना पड़ेगा।