केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर आई है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नही किया है आवेदन कर दें । क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) टीजीटी, पीजीटी और प्राथमिक शिक्षकों सहित 13,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 जनवरी को बंद कर देगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार kvsangathan.nic.in पर फॉर्म जमा कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर थी, जिसे बढ़ा दिया गया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से चालू है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 तक कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करने से चूक गए वो अब KVS द्वारा बढ़ाई गई लास्ट डेट तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
उम्मीदवार योग्यता और अन्य जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
प्राइमरी टीचर- 6414
असिस्टेंट कमीश्नर- 52
प्रिंसिपल- 239
वाइस प्रिंसिपल- 203
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- 1409
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- 3176
लाइब्रेरियन- 355
प्राइमरी टीचर (म्यूजिक)- 303
फाइनेंल ऑफिसर- 6
असिस्टेंट इंजीनियर (सीविल)- 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156
हिंदी ट्रासलेटर- 11
सीनियर सेक्रीटिएट असिस्टेंट- 322
जूनियर सेक्रीटिएट असिस्टेंट- 702
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2- 54
Here's the notification for Primary Teacher posts
Notification for other posts.