Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. BTSC Pharmacist Recruitment 2023: बिहार में फार्मासिस्ट पदों पर निकली 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BTSC Pharmacist Recruitment 2023: बिहार में फार्मासिस्ट पदों पर निकली 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार में फार्मासिस्ट पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों पर इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Apr 08, 2023 18:09 IST, Updated : Apr 08, 2023 18:09 IST
BTSC Pharmacist Recruitment 2023
Image Source : FILE बिहार में फार्मासिस्ट पदों पर निकली भर्ती

बिहार में फार्मासिस्ट पदों पर बंपर भर्ती निकली है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बीटीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 1539 पदों को भरेगा। ध्यान दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और यह 4 मई, 2023 को समाप्त होगी। इन पदों के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए उनके पास फार्मेसी में डिप्लोमा भी होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹200/-, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹50/- है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीटीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement