BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलसि में निकली भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी की तरफ से सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आयोग इस आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही समाप्त कर देगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2023 को समाप्त कर दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लास्ट डेट
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1275 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। जबकि, एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है। जानकारी दे दें कि फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक साइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके लिए होम पेज पर उपलब्ध एसआई भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक मिलेगा।
- अपना पंजीकरण करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें: एक ऐसा देश, जहां सिर्फ मुस्लिमों को ही मिलती है नागरिकता
AIIMS में निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी