Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. बीपीएससी ने 2025 की सरकारी भर्तियों के लिए जारी किया कैलेंडर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बीपीएससी ने 2025 की सरकारी भर्तियों के लिए जारी किया कैलेंडर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बीपीएससी ने आज साल 2025 में आयोजित होने वाली सरकारी भर्तियों की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 20, 2025 18:36 IST, Updated : Mar 20, 2025 18:38 IST
बीपीएससी
Image Source : FILE PHOTO बीपीएससी

बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने आज 20 मार्च को साल 2025 में आयोजित होने वाली सभी सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में सीसीई असिस्टेंट इंजीनियर, लोअर डिवीजन क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल व अन्य कई परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। बीपीएससी वार्षिक कैलेंडर 2025 देखने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

कई वैकेंसी की परीक्षा तारीख बताई गई

नोटिस में कई वैकेंसी की जानकारी दी गई है, जिसमें 70वीं सीसीई के मेंस एग्जाम की तारीख का जिक्र है, 70वीं सीसीई मेंस 25,26,28,29 और 30 अप्रैल को आयोजित होगी। वहीं, लेक्चरर, माइनिंग इंजीनिंयरिंग में भर्ती निकलने की तारीख भी बताई गई है, जो आज यानी 20 मार्च को जारी कर दी गई है। इसके अलावा असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 13 जुलाई को होगा, लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 20 जुलाई को होगा। इसके अलावा भी कई एग्जाम की तारीख बताई गई है जो आप नीचे नोटिस में देख सकते हैं।

कैसे देख सकेंगे ये एग्जाम कैलेंडर?

उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद बीपीएससी कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने स्क्रीन पर नोटिस खुल जाएगा।
अब इसे नोटिस को ध्यान से पढ़ें और फिर इसे आप डाउनलोड कर लें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इस कैलेंडर को प्रिंट कर रख लें।

ये भी पढ़ें:

मेडिकल छात्रों के लिए इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, नहीं लगेगी कोई भी फीस
JEE Main 2025 के दूसरे सेशन का एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement