बिहार में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने हेडमास्टर और हेडटीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 मार्च से शुरू होगा। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल है, इच्छुक उम्मीदवार इस डेट तक अप्लाई करे दें।
बीपीएससी भर्ती 2024 रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत 6,061 हेडमास्टर के पदों और शिक्षा विभाग, बिहार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के 40,247 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
बीपीएससी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
बीपीएससी भर्ती 2024 के लिुए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- इसके बाद आवेदन प्रपत्र भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- एक ऐसा जीव, जिसमें लाल नहीं बल्कि बहता है नीला खून
युवाओं के हित में सीएम योगी का बड़ा फैसला, RO-ARO प्रारंभिक भर्ती परीक्षा निरस्त