
अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। ऐसे में जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट कितनी होनी चाहिए। अगर आप इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 19838 पदों को भरा जाएगा।
कितनी होनी चाहिए मिनिमम हाइट
वर्ग | मिनिमम हाइट |
---|---|
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए | 165 से.मी. |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए | 160 से.मी. |
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए | 160 से.मी. |
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए | 155 से.मी. |
आयु सीमा
- सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एससी, एसटी महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Train के ड्राइवर की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?