
अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 18 मार्च से शुरू होनी है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है, इच्छुक कैंडिडेटिस इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 19838 पदों को भरा जाएगा। इनमें महिला उम्मीदवारों के लिए छह हजार 717 पद आरक्षित हैं।
शैक्षिक योग्यता?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
नीच दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एज लिमिट को समझ सकते हैं।
- अप्लाई करने वाले सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
- अप्लाई करने वाले पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
- अप्लाई करने वाली पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं, जिनसे सभी कैंडिडेट्स को गुजरना होगा। इनमें- लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट में नौकरी करने की है चाह तो न चूकें ये मौका, यहां निकली भर्ती; जाने वैकेंसी , योग्यता समेत सभी डिटेल