
अगर आप बिहार में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट, जनरल मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, ड्रेसर आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले अप्लाई कर दें।
रिक्ति विवरण
- फार्मासिस्ट पद के लिए 2473 रिक्तियां
- ड्रेसर के लिए 3326 रिक्तियां
- डेंटिस्ट के लिए 808 रिक्तियां
- जनरल मेडिकल ऑफिसर के लिए 667 रिक्तियां
क्या है आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा
डेंटिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
जनरल मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
ड्रेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारकि वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतने करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना होगा।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें