Highlights
- इस भर्ती के जरिए आवेदन कर सकते हैं
- बिहार सिविल कोर्ट में कई पदों पर भर्ती
- 20 अक्टूबर है आखिरी तारीख
Bihar Civil Court Recruitment 2022: अगर आप बिहार सिविल कोर्ट (Bihar Civil Court) में नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं तो ये एक सुनहरा मौका है। इसके लिए आपको जल्दी से इस भर्ती प्रकिया में भाग लेना होगा क्योंकि बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) सहित कई पदों (Bihar Civil Court Recruitment 2022) पर आवेदन करने की कल अंतिम डेट है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (Bihar Civil Court Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे Bihar Civil Court की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://dcprequirement.in/ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/recruit पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Bihar Civil Court Recruitment 2022) को देख सकते हैं। इस भर्ती (Bihar Civil Court Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 7692 पदों को भरा जाएगा।
Bihar Civil Court Recruitment के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की शुरूआती तारीख- 20 सितंबर 2022
अंतिम तारीख- 20 अक्टूबर 2022
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 7692
योग्यता
क्लर्क- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री के साथ स्टेनोग्राफी का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री के साथ हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी)- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
फीस
क्लर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर के पदों के लिए आवेदन शुल्क- 800 रुपये
चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) पदों के लिए आवेदन शुल्क- 600 रुपये