Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023: इस राज्य में होगी 1.70 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती, जारी हुए नोटिफिकेशन

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023: इस राज्य में होगी 1.70 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती, जारी हुए नोटिफिकेशन

BPSC ने 1.70 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 31, 2023 14:59 IST, Updated : May 31, 2023 14:59 IST
Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023
Image Source : PTI Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य में 1,70,461 शिक्षक पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे लिंक एक्टिव होने के बाद बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन लिंक उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।

कब तक होगी परीक्षा

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो रहे हैं और 12 जुलाई तक चलेंगे। इस भर्ती के लिए एग्जाम 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित होंगे। वहीं, रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है और नियुक्ति साल के अंत तक होने की संभावना है।

वैकेंसी डिटेल

प्राथमिक शिक्षक- 79943 पद

मिडिल स्कूल टीचर- 32916 पद
हाई स्कूल टीचर- 57602 पद

योग्यता

जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक के माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा देख सकते हैं।

ऐसे होगा पेपर पैटर्न

बिहार टीचर भर्ती के लिए पेपर पैटर्न और सिलेबस पद के अनुसार अलग-अलग है। पर एक चीज कॉमन है कि परीक्षा एमसीक्यू टाइप होगी यानी मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे

प्राइमरी टीचर पद के लिए

इन पदों के लिए दो-दो घंटे के 2 पेपर होंगे। दोनों में कुल 250-250 सवाल पूछे जाएंगे। बता दें कि एक पेपर लैंग्वेज का होगा तो दूसरा जनरल स्टडीज का। लैंग्वेज में 25 नंबर के 25 प्रश्न इंग्लिश से पूछे जाएंगे। इसी के दूसरे हिस्से में 75 नंबर के 75 प्रश्न हिंदी लैंग्वेज/उर्दू लैंग्वेज/बंगाली लैंग्वेज से पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे विषय में जनरल स्टडीज से 150 प्रश्न, 150 नंबर के होंगे।

सेकेंडरी टीचर पद के लिए

इसमें भी पेपर पैटर्न प्राइमरी टीचर के जैसा ही रहेगा। सिर्फ एक अंतर रहेगी कि दूसरे  विषय में दो भाग होंगे। पहला भाग संबंधित विषय का होगा, जिसमें 100 प्रश्न 100 नंबर होंगे। वहीं जनरल स्टडीज में 50 प्रश्न 50 नंबर के होंगे। वहीं, लैंग्वेज का पेपर पैटर्न एकजैसा है।

हायर सेकेंडरी टीचर पद के लिए

इसमें भी लैंग्वेज पार्ट एक जैसा रहेगा। सेकेंड पार्ट में सेकेंडरी टीचर वाला पैटर्न पूछा जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement