Highlights
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने 18 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली
- असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पद भरे जाएंगे
- आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है
Sarkari Naukri: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन (IUCTE), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने प्रोफेसर के 18 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है।
BHU Recruitment 2022: क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए और मिनिमम 10 सालों का अनुभव होना चाहिए। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर पर अप्लाई करने के लिए पीएचडी डिग्री के साथ टीचिंग में आठ साल का अनुभव जरूरी है। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट का यूजीसी नेट या SLET परीक्षा पास होना जरूरी है।
Sarkari Naukri: कितनी मिलेगी सैलरी
जो कैंडीडेट्स इन पदों पर चयनित होंगे, उन्हें 2,17,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
प्रोफेसर की सैलरी- 1,44,200- 2,18,200 रुपए
असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी- 57,700-1,82,400 रुपए
एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी- 1,31,400- 2,17,100 रुपए
BHU Recruitment 2022: कितनी है आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,000 रुपए देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देना होगा।