Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इस सरकारी कंपनी ने इंजीनियरों के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, ये रही पूरी डिटेल

इस सरकारी कंपनी ने इंजीनियरों के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, ये रही पूरी डिटेल

BECIL ने इंजीनियरों के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदजन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 12, 2023 16:19 IST
BECIL recruitment- India TV Hindi
Image Source : FILE BECIL ने इंजीनियरों के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड या BECIL ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स (NATRAX), NH-52, पुराने आगरा-मुंबई हाईवे, मध्य प्रदेश में अनुबंध के आधार पर 284 इंजीनियर, टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट्स 27 मार्च या उससे पहले मेल के जरिए अपने फॉर्म भेज सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, “आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी सहायक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अद्यतन सीवी की विधिवत हस्ताक्षरित प्रतियां 27-03-2023 को या उससे पहले hr.bengaluru@becil.com पर मेल की जानी चाहिए। उम्मीदवारों को फॉर्म ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय (आरओ), 162, पहला क्रॉस, दूसरा मुख्य, एजीएस लेआउट, आरएमवी दूसरा चरण, बैंगलोर -560094 पते पर भेजनी है।

यहां पदों के बारे में अधिक जानकारी दी गई है:

1.  टेक्नीशियन - लैब/इंस्ट्रूमेंटेशन (ग्रॉस सैलेरी: ₹22,000)

2.  टेक्निकल असिस्टेंट – व्हीकल टेस्टिंग (₹30,000)

3. टेक्निकल असिस्टेंट - होमोलोगेशन टेस्टिंग (₹30,000)

4.  इंजीनियर-प्रूविंग ग्राउंड मैनेजमेंट सिस्टम (PGMS) (₹42,000 से ₹46,000)

5. जूनियर ऑफिसर - HR (₹42,000 से ₹46,000)

पात्रता मानदंड, कार्य अनुभव, आयु सीमा प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां नोटिस देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

जल्दी करें! आज हैं आखिरी तारीख, IDBI बैंक में निकली 600 पदों पर वैकेंसी

IGNOU ने ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम में नए एडमिशन की डेट बढ़ाई, यहां देखें तारीख

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement