Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली स्केल 2, 3 ऑफिसर के पदों पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन भी शुरू

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली स्केल 2, 3 ऑफिसर के पदों पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन भी शुरू

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर आवेदन करने लिए युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 14, 2023 6:15 IST, Updated : Jul 14, 2023 6:15 IST
bank of maharashtra
Image Source : BANKOFMAHARASHTRA.IN बैंक ऑफ महाराष्ट्र

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल 2 और स्केल 3 अधिकारी पदों के लिए 400 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है। बता दें कि इस भर्ती के लिए कुल रिक्तियों में से 300 अधिकारी स्केल 2 पद के लिए हैं और 100 रिक्तियां अधिकारी स्केल 3 पद के लिए हैं।

Click here for the direct link

योग्यता

इन पदों के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों (एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी के लिए 55 प्रतिशत) के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि JAIIB और CAIIB का पास होना वांछनीय है। सीए, सीएमए, सीएफए जैसी व्यावसायिक योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

ऑफिसर स्केल 3 रिक्तियों के लिए आयु सीमा 25 से 38 वर्ष के बीच है और ऑफिसर स्केल 2 के लिए यह 25 से 35 वर्ष है। आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2023 है। अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1180 है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए फीस ₹118 है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के बाद नोएडा में भी बंद हुए स्कूल, यमुना का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान के पार

करना चाहते हैं MBA! ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, मिल जाएगी करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement