Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 1267 पदों पर भर्ती, सिर्फ इस तारीख तक कर पाएंगे आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 1267 पदों पर भर्ती, सिर्फ इस तारीख तक कर पाएंगे आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 30, 2024 12:33 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:33 IST
बैंक ऑफ बड़ौदा
Image Source : PTI बैंक ऑफ बड़ौदा

सरकारी बैंक में नौकरी करना है तो ये खबर आपके काम की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि इस भर्ती में आवेदन करने का आखिरी मौका 17 जनवरी 2025 तक है।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती के लिए बैंक में 1267 पदों पर भर्ती की जानी है।

रूरल एंड एग्री बैंकिंग- 200 पद

रिटेल लाइबिल्टिस- 450 पद
एमएसएमई बैकिंग- 341 पद
इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी- 9 पद
फैकल्टी मैनेजमेंट- 22 पद
कॉर्पोरेट एंड इंस्टिट्यूशनल क्रेडिट- 30 पद
फाइनेंस- 13 पद
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 177 पद
इंटरप्राइस डाटा मैनेजमेंट ऑफिसर- 25 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इस भर्ती में पद के अनुसार अलग-अलग क्वालफिकेशन, उम्र सीमा और अनुभव मांगी गई है। ऐसे में उम्मीदवार बेहतर जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर डिटेल दे सकते हैं।

कितनी लगेगी फीस?

इन पदों पर सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये + टैक्स और भुगतान गेटवे शुल्क लगेगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को 100 रुपये देना होगा। ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा, भले ही चयन प्रक्रिया आगे न बढ़े या आवेदक को शॉर्टलिस्ट न किया जाए।

ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाएं

पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in. पर जाएँ

फिर "करियर" सेक्शन पर जाएँ और "Current Opportunities." पर क्लिक करें।

इसके बाद "Recruitment of Professionals on a Regular Basis in Various Departments." लिंक पर क्लिक करें।

फिर "Apply Now” पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान मिले एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

फिर फॉर्म भरें, जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

सेलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा 150 मिनट की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे और 225 अंक होंगे। (नोट: अंग्रेजी भाषा अनुभाग को छोड़कर, सभी परीक्षाएं द्विभाषी होंगी - अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होंगी) फिर साइकोमेट्रिक टेस्ट या अन्य प्रासंगिक मूल्यांकन होगा। याद रहे ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए समूह चर्चा (जीडी) और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी तरह से तैयारी करें और बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया के बारे में अपडेट पर नज़र रखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement