
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन करने का यह अंतिम मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा आज अपने प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती के जरिए मैनेजर लेवल के पदों पर आवेदन करने की मंशा रखते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि संस्थान इस भर्ती के जरिए कुल 518 पदों पर भर्ती करेगा।
कितने देनी होगी फीस?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये, एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। याद रहे कि यह फीस नॉन रिफंडेबल है। साथ ही यह फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जा सकती है।
कैसे करना है आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
- फिर होमपेज पर जाकर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको प्रोफेनल्स लिंक लिखा हुआ मिलेगा।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां खुद को रजिस्टर करें और अपना अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद अकाउंट में लॉगइन करें और फॉर्म भरें।
- इसके बाद फीस जमा करें और सबमिट कर दें।
- अंत में पेज को सेव कर भविष्य के लिए रख लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों को चयन ऑनलाइन टेस्ट,साइकोमेटरिक टेस्ट या फि ग्रुप डिस्कशन या फिर इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
याद रहे कि उम्मीदवार को ज्वाइनिंग होने की तारीख से 12 माह तक प्रोबेशनल पीरिएड पूरा करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:
बढ़ा दी गई केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका और कक्षा 1 एडमिशन के लिए अंतिम तिथि, यहां जानें नई डेट