लखनऊ. Competitive Exams की तैयारी कर रहे कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए अच्छी खबर हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में सहायक लेखाकार (Assistant Accountant Jobs) के पद पर भर्तियां निकली हैं। रिक्तियों की संख्या 240 है, जिनके लिए 21 साल से 40 साल तक की आयु वाले अप्लाई कर सकते हैं।
UPPCL द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार, कुल 240 पदों में से 109 पद अनरिजर्व है जबकि 24 EWS, 56 OBC नॉन क्रीमी, 48 SC और 3 ST कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं। इस वैकेंसी में आरक्षण का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिल पाएगा।
क्या है वेतनमान (Salary Slab)- विज्ञापन के अनुसार, वेतन मैट्रिक्स लेवल-05 में वेतनमान रु. 29,800-रु94,300 एवं अन्य भत्ते उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड में लागू, नियमानुसार देय होंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/डिम्ड यूनिवर्सिटी से वाणिज्य में स्नातक सहायक लेखाकार पद क लिए अप्लाई कर सकता है। इस पद के लिए अप्लाई करने वालों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल है।
आयु में किसे मिलेगी छूट- यूपी के SC, ST, OBC नॉन क्रिमी व स्वतंत्रता सेनानियों को 5 साल की छूट दी जाएगी। विकलांगता श्रेणी वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 15 सालों की छूट दी जाएगी। आरक्षण का लाभ सिर्फ यूपी के मूल निवासी को ही दिया जाएगा।
कैसी होगी चयन प्रक्रिया- विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। पहले भाग में 50 सवाल व दूसरे में 150 सवाल होंगे। एग्जाम यथासंभव लखनऊ, मेरठ, आगरा और वाराणसी शहरों में आयोजित किया जाएगा।
क्या है एग्जाम फीस
- SC/ST- 826 रुपये
- अनारक्षित, EWS, OBC नॉन क्रीमी- 1180 रुपये
- विकलांग अभ्यर्थियों हेतु- 12 रुपये
कब कर सकते हैं आवेदन- 8 अक्टूबर 2021 से 28 अक्टूबर 2021 तक
एग्जाम की संभावित तिथि- दिसंबर 2021 का प्रथम सप्ताह