
अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। असम में लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर दें।
वैकेंसी डिटेल्स
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 4500 पदों को भरा जाएगा। इनमें- लोअर प्राइमरी स्कूल्स(असिस्टेंट टीचर पद) के लिए 2900 पद और अपर प्राइमरी स्कूल्स(असिस्टेंट टीचर पद) के लिए 1600 पद शामिल हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स खुद को पंजीकृत करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या है आवेदन करने की योग्यता?
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को असम शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी पास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे बैंड 2 के तहत 14 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक(प्रतिमाह) सैलरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 19000 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई करने की जान लें योग्यता