Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Assam Police Recruitment 2023: इस राज्य की पुलिस भर्ती में आज आवेदन करने का अंतिम दिन, निकली है 5 हजार से ज्यादा वैकेंसी

Assam Police Recruitment 2023: इस राज्य की पुलिस भर्ती में आज आवेदन करने का अंतिम दिन, निकली है 5 हजार से ज्यादा वैकेंसी

Assam Police Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। असम पुलिस में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है।

Edited By: India TV News Desk
Published on: November 01, 2023 11:11 IST
Assam Police Recruitment 2023- India TV Hindi
Image Source : PTI Assam Police Recruitment 2023

Assam Police Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका हाथ से न जानें दें। असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी असम) ने हाल ही में कई पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें आवेदन करने का आज अतिंम दिन है। जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर (एसआई), कांस्टेबल, ड्राइवर कांस्टेबल और अन्य  पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि एसएलपीआरबी विभिन्न संगठनों/विभागों में कुल 5,563 रिक्तियों पर भर्तियां होनी हैं।

क्राइटेरिया

इस भर्ती में निकले हर पद के लिए पात्रता मानदंड, उम्मीदवारों की आयु सीमा आदि अलग-अलग हैं। जिसकी जानकारी के लिए, उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

Direct link to apply

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 5,563

असम पुलिस में एसआई (यूबी): 144 पद

असम कमांडो बटालियन में सब इंस्पेक्टर (एबी): 51 पद

असम पुलिस रेडियो संगठन (एपीआरओ) में पुलिस सब इंस्पेक्टर (कम्यूनिकेशन): 7 पद

पुलिस कांस्टेबल (कम्यूनिकेशन): 204 पद

कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर): 2 पद

कांस्टेबल (मैसेंजर): 2 पद

एपीआरओ में कांस्टेबल (बढ़ई): 2 पद

हिल जनजाति के लिए कांस्टेबल (यूबी) और कांस्टेबल एबी (बैकलॉग): 115 पद

असम कमांडो बटालियन के लिए कांस्टेबल: 164 पद

कांस्टेबल (यूबी) असम पुलिस: 1645 पद

असम पुलिस में कांस्टेबल (एबी): 2300 पद

एपीआरओ में कांस्टेबल (यूबी): 1 पद

असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस (जूनियर): 1 पद

डीजीसीडी और सीजीएचजी के तहत सिविल डिफेंस डिमोंसट्रेटर/वायरलेस ऑपरेटर: 12 पद

होम गार्ड और होम गार्ड निदेशालय के तहत हवलदार: 2 पद

जेल विभाग में नर्स: 1 पद

जेल विभाग में लैब टेक्निशियन: 2 पद

जेल विभाग में टीचर: 4 पद

जेल विभाग में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर: 2 पद

जेल विभाग में ट्रैक्टर ऑपरेटर: 1 पद

असम पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष): 654 पद

असम पुलिस में नाविक (पुरुष): 58 पद

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम के तहत कुक (एसडीआरएफ): 10 पद

असम पुलिस में ग्रेड IV कर्मचारी: 54 पद

असम कमांडो बटालियन में ग्रेड IV कर्मचारी: 53 पद

डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत ग्रेड IV कर्मचारी: 35 पद

असम पुलिस में सफाई कर्मचारी: 30 पद

असम कमांडो बटालियन में सफाई कर्मचारी: 2 पद

जेल विभाग में सफाई कर्मचारी: 2 पद

फॉरेंसिक साइंस निदेशालय में स्वीपर: 3 पद

ये भी पढ़ें:

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

Metro Rail Recruitment 2023: महाराष्ट्र मेट्रो में निकली कई पदों पर आवेदन, यहां देखें डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement