Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. आज खत्म हो रहे एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे करें आवेदन

आज खत्म हो रहे एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। बता दें कि झारखंड में एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन निकले हैं, जिसमें आवेदन के लिए आज अंतिम तारीख है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 10, 2023 11:42 IST, Updated : Jul 10, 2023 11:42 IST
JSSC Excise Constable Recruitment 2023
Image Source : JSSCJECCE23.ONLINEREG.IN आज खत्म हो रहे एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) JSSC एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 10 जुलाई को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले झारखंड एक्साइज कांस्टेबल रिक्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 30 जून, 2023 थी। यह भर्ती प्रक्रिया विभाग में कुल 587 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ने का सुझाव दिया जाता है। 

JSSC Excise Constable Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तारीख

एप्लीकेशन शुरू होने की तारीख- 1 जून 2023

अंतिम तारीख- 10 जुलाई 2023
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 12 जुलाई
करेक्शन विंडो- 16 जुलाई से 18 जुलाई 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर 'JECCE-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन' वाले लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
फिर निर्देशानुसार एप्लीकेशन फार्म भरें और जरूरी डाक्यमेंट अपलोड करें।
फिर जानकारी वेरीफाई करें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
अंत में पेज को डाउनलोड करें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए रख लें।

ये भी पढ़ें-

यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश के कारण स्कूलों में आज छुट्टी, जानें अपने राज्य का हाल 
जल्दी करें! ICSI CSEET जुलाई 2023 के रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो रहे बंद, ऐसे करें आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement