Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती के लिए कब होंगे एग्जाम? आ गई सामने तारीख

इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती के लिए कब होंगे एग्जाम? आ गई सामने तारीख

इलाहाबाद हाई कोर्ट की भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी हो गई है। जो उम्मीदवार इस बार की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की तारीख देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 24, 2024 14:38 IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

इलाहाबाद हाई कोर्ट आज 24 अक्टूबर को ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। विभिन्न ग्रुप सी और डी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह भर्ती अभियान विभिन्न विभागों में 3,306 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है, जिनमें से 1,639 रिक्तियां ग्रुप डी के लिए हैं और बाकी ग्रुप सी के लिए हैं।

कब होगी परीक्षा?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2024 परीक्षा 8 दिसंबर, 2024 को होने वाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा से एक हफ्ते पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले, उन्हें अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार कई पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा।

Allahabad High Court Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

स्टेनोग्राफर ग्रेड-3

यूआर/ओबीसी: 950/-
ईडब्ल्यूएस: 850/-
एससी/एसटी: 750/-

जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और ड्राइवर
यूआर/ओबीसी: 850/-
ईडब्ल्यूएस: 750/-
एससी/एसटी: 650/-

ग्रुप डी
यूआर/ओबीसी: 800/-
ईडब्ल्यूएस: 700/-
एससी/एसटी: 600/-

कौन कर सकता हैं आवेदन?

10वीं/12वीं/स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

Allahabad High Court Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं
  • फिर ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिंक पर जाएँ
  • अब उम्मीदवार का नाम, माता का नाम/पिता का नाम और एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सहित बुनियादी जानकारी प्रदान करके खुद को रजिस्टर करें
  • अब सफल रजिस्ट्रेशन होने पर, जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें
  • फिर फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में निकली 2000 से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती, यहां नोटिस चेक कर आवेदन करें
हरियाणा बोर्ड ने पोस्टपोन किया कक्षा 12वीं का इंपूव्रमेंट एग्जाम, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement