AIIMS में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस ऋषिकेश ने कई फैकल्टी पदों पर के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जनवरी को शुरू हुई थी और 2 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में 94 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
बैकलॉग के लिए वैकेंसी: 82 पद
फ्रेश वैकेंसी: 12 पद
पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा देख सकते हैं।
सेलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू के लिए सेलेक्शन कमेटी बायोडाटा के आधार पर, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर सकती है। बुलाए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने आवेदन में प्रस्तुत विवरण के प्रमाण के रूप में सभी संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। ध्यान दें कि इंटरव्यू एम्स, ऋषिकेश में आयोजित किए जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी (पुरुष) के लिए आवेदन शुल्क ₹3000/- है, जबकि, सामान्य और ओबीसी (महिला) के लिए ₹1000/- वहीं, एससी/एसटी के लिए ₹500/- है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
Career Tips: 12वीं के छात्र ध्यान दें, इस कोर्स के बाद नहीं रहेंगे बेरोजगार! लाखों में है शुरूआती पैकेज
Optical illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं आपसे जुड़े पर्सनालिटी के राज, यकीन न हो तो खुद देखें