Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. 24 जून को अयोध्या में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानें कौन उम्मीदवार हो सकता है शामिल और शेड्यूल?

24 जून को अयोध्या में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानें कौन उम्मीदवार हो सकता है शामिल और शेड्यूल?

यूपी के अयोध्या जिले में राज्य के 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है। इस रैली में युवा भाग लेकर देश की सेवा कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: June 17, 2024 10:33 IST
अग्निवीर भर्ती रैली- India TV Hindi
Image Source : FILE अग्निवीर भर्ती रैली

अगर आपका भी आर्मी में जाने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। आप तो जानते ही है कि आज कर सेना में एनडीए या फिर अग्निवीर भर्ती के जरिए जाया जा सकता है। ऐसे में भारतीय सेना, यूपी के अयोध्या में अग्निवीर भर्ती की रैली आयोजित करने जा रही है। ये रैली 2 जुलाई तक आयोजित की जानी है। यहां प्रदेश के 13 जिले के लिए रैली अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर आयोजित होगी।

13 जिलों के लिए रैली

भर्ती रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) होगा, जिसमें 1.6 किमी की दौड़, जिग-जैग बैलेंस, 9 फुट डिच और बीम शामिल है। फिर जो उम्मीदवार PFT पास कर लेंगे, उन्हें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए आगे जाएंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊचांई, वजन और छाती को मापा जाएगा। फिर PMT पास करने वाले सभी उम्मीदवार डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आगे जाएंगे। इन भर्तियों में अंबेडकर नगर, अमेठी, महाराजगंज, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे।

किन पदों के लिए है यह भर्ती?

इस भर्ती के जरिए अग्निवीर ट्रेड्समैन अग्निवीर जनरल ड्यूटी, और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के पदों पर भर्ती होनी है।

क्या है योग्यता?

अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 8वीं पास होना चाहिए।

रैली का पूरा शेड्यूल

  • 24 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन के कैटगरी के लिए सभी 13 जिलों की रैली होगी।
  • 25 जून को अग्निवार ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के लिए सभी 13 जिलों की रैली होगी।
  • 26 जून को अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली।
  • 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 28 जून को सुल्तानपुर व प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 29 जून को प्रतापगढ़ व अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 30 जून को अयोध्या व रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।
  • 01 व 02 जुलाई को मेडिकल टेस्ट।

ये भी पढे़ं:

 UGC NET 2024: कल होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, यहां जानें जरूरी टिप्स और गाइडलाइन

नीट पेपरलीक मामले में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किए 6 पोस्ट-डेटेड चेक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement