Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. Age Relaxation On Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आयु सीमा में मिलेगी छूट

Age Relaxation On Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आयु सीमा में मिलेगी छूट

Age Relaxation On Government Jobs: राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के कारण दो साल तक विभिन्न भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के मद्देनजर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उम्र में दो साल की छूट देने की घोषणा की है। गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की।

Edited By: Pankaj Yadav
Published on: July 30, 2022 22:16 IST
Ashok Gehlot- India TV Hindi
Image Source : ANI Ashok Gehlot

Highlights

  • प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उम्र में दो साल की छूट
  • कोरोना के कारण दो साल तक कोई परीक्षा समय से नहीं हुई

Age Relaxation On Government Jobs: राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के कारण दो साल तक विभिन्न भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के मद्देनजर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उम्र में दो साल की छूट देने की घोषणा की है। गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की। 

गहलोत ने ट्वीट कर की घोषणा

उन्‍होंने ट्वीट किया,‘‘कोरोना के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं, इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र सीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि गहलोत ने इसी महीने एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में अब तक लगभग सवा लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है, जबकि लगभग एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं और एक लाख नौकरियां की घोषणा उन्होंने 2022-23 के बजट में की है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनका प्रयास रहेगा कि समय पर भर्ती परीक्षा हो और समय पर नौकरी लगे। इसके साथ ही गहलोत ने केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितों के पात्र परिजनों को पुनः अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की। 

केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति

गहलोत ने ट्वीट किया कि वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले एवं स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजनों को सहारा देने के लिए अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की थी एवं कुछ लोगों को नियुक्ति दे दी गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितों के पात्र परिजनों को पुनः अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement