Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. AFCAT 2023: इंडियन एयरफ़ोर्स में निकली बंपर वैकेंसी, रजिस्ट्रेशन शुरू; देखें डिटेल्स

AFCAT 2023: इंडियन एयरफ़ोर्स में निकली बंपर वैकेंसी, रजिस्ट्रेशन शुरू; देखें डिटेल्स

AFCAT 2023 का रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट careerairforce.nic.in और afcat.cdac.in पर शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पढे़ं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Dec 01, 2022 13:30 IST, Updated : Dec 01, 2022 13:30 IST
इंडियन एयरफ़ोर्स में निकली वैकेंसी
Image Source : CAREERAIRFORCE.NIC.IN इंडियन एयरफ़ोर्स में निकली वैकेंसी

इंडियन एयरफ़ोर्स में नौकरी करने के हैं इच्छुक! तो हो जाएं तैयार। इंडियन एयरफ़ोर्स ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इंडियन एयरफ़ोर्स (IAF) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट या AFCAT 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। AFCAT 2023 पंजीकरण careerairforce.nic.in और afcat.cdac.in पर होस्ट किया गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है। ध्यान दें कि प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सहित पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई सूचना देखें।

AFCAT 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल्स

फ्लाइंग- पुरुष: 5, महिलाएं: 5

पुरुषों के लिए ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी): एई (एल) 87 और एई (एम) 30

महिलाओं के लिए ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी): एई (एल) 10 और एई (एम) 3

पुरुषों के लिए ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल):

हथियार प्रणाली (WS) शाखा: 15

प्रशासनः 43

एलजीएस: 19

एक्ट्स: 11

एडन: 08

मुलाकात : 07

महिलाओं के लिए ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी):

हथियार प्रणाली

(डब्ल्यूएस) शाखा: 02

एडमिन : 05

एलजीएस : 02

अधिनियम : 02

एडन: 02

मुलाकात : 02

बता दें कि फ्लाइंग ब्रांच (पुरुष और महिला) एसएससी अधिकारियों के लिए सगाई की अवधि 14 वर्ष है। साथ ही ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) एसएससी अधिकारियों के लिए प्रारंभिक कार्यकाल चार साल के विस्तार के प्रावधान के साथ 10 साल का होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement