Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. बिहार सरकार का लक्ष्य 12 लाख सरकारी नौकरियां, जल्द निकलेंगे इतने लाख वैकेंसी

बिहार सरकार का लक्ष्य 12 लाख सरकारी नौकरियां, जल्द निकलेंगे इतने लाख वैकेंसी

बिहार सरकार ने प्लान बनाया है कि वह अगले साल तक लाखों सरकारी नौकरियां युवाओं को देगी, जिससे बिहार के पलायन में कमी आएगी। इसमें युवाओं के रोजगार सृजन का भी वादा शामिल हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shailendra Tiwari Published : Mar 04, 2025 20:17 IST, Updated : Mar 04, 2025 22:29 IST
नीतीश कुमार
Image Source : FILE PHOTO नीतीश कुमार

बिहार रोजगार देने के मामले में तेजी से अव्वल राज्य बनने की ओर अग्रसर है। इससे राज्य में पलायन में तेजी से कमी आई है। सरकार ने प्रदेश में अब सात निश्चय-2 योजना के तहत सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य को बढ़ा कर 12 लाख सरकारी नौकरी एवं 38 लाख रोजगार के अन्य अवसर निर्धारित कर दिया गया है। पहले इस योजना के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य सीएम नीतीश कुमार ने रखा गया था जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

अगले साल तक सरकारी नौकरी और रोजगार मिलाकर सरकार कुल 50 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। सरकार ने बताया है कि 12 लाख में से करीब 9 लाख सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, शेष इसी वर्ष तक दी जाएगी यानि अब भी करीबन 3 लाख सरकारी नौकरियां निकाली जा सकती हैं। इसी तरह रोजगार भी लक्ष्य का करीब 80 प्रतिशत दिया जा चुका है। शेष अब बचे समय में देना है।

पलायन में तेजी से कमी

बीते सालों में बिहार से दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए हो रहे पलायन में तेजी से कमी आई है। एक अनुमान के मुताबिक, कुछ साल पहले तक बिहार के 5 करोड़ से अधिक लोग रोजगार के लिए पलायन करते थे, लेकिन अब यह आंकड़े कम हो रहे हैं। बड़ी संख्या में अब लोग वापस बिहार लौट रहे हैं। बिहार में रोजगार के नए अवसर लगातार मिलने के कारण पलायन में कमी देखी जा रही है।

अब तक 7.24 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं

गौरतलब है कि 2020 से लेकर राज्य में अब तक करीब 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। इतने कम समय में इतनी ज्यादा सरकारी नौकरी दे कर प्रदेश ने देश भर में अपनी पहचान बनाई है। हाल यह है कि अब दूसरे राज्यों के हजारों युवा बिहार में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। पूरे देश के युवा अब सरकारी नौकरी के लिए बिहार की तरफ देख रहे हैं।

50 हजार करोड़ रुपए पास

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड आंकड़ों के अनुसार अभी 2.9 करोड़ लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन किए हुए हैं। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिससे 50 लाख से अधिक रोजगार सृजन होने की बात कही जा रही है।

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आर्थिक सहायता भी दे रही है। समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाईं जा रही हैं। सरकार महिलाओं को सरकारी सेवाओं में अधिक से अधिक जोड़कर सामाजिक विकास में भी अपना योगदान दे रही है। राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया जा रहा है। इसका ही परिणाम है कि आज पुलिस में सबसे ज्यादा महिलाएं बिहार में ही हैं।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: 'तुम्हारे पिता को हमी बनाए थे', बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से तीखी नोकझोंक

'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा', विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement