अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की ही है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकशन जारी किया है। नोटिफिकशन के मुताबिक, बोर्ड राज्य में बंपर पदों पर वैकेंसी निकालने जा रही है। इस भर्ती अभियान के जरिए बोर्ड राज्य में 200 पदों पर भर्ती करने वाली है। जल्द ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इस भर्ती अभियान के जरिए आबकारी आरक्षक के पद पर भर्ती निकालेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://peb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ये भर्ती अभियान 10 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक खत्म हो जाएगी।
इस भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 / 21 वर्ष व अधिकतम आयु 33 / 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन ?
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर 2022 से लेकर 24 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इन पद के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत होगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पद पर चयनित उम्मीदवार को 19,500 से लेकर 62,000 रुपये हर माह वेतन मिलेगा।
इन पद पर ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे, जिसमें जनरल नॉलेज और रिजनिंग, इंटेलेक्चुअल एबिलिटी एंड मेंटल एपीट्यूड, साइंस एंड सिंपल अर्थमेटिक विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा 20 फरवरी, 2023 को आयोजित होगी।