दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे मेल आने के बाद पुलिस ने इसे झूठा बताया। दिल्ली पुलिस ने बच्चों के मां-बाप को धैर्य रखने के लिए धन्यवाद भी दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग बम संबंधी अफवाह फैला रहे हैं, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों को आगाह किया है। पुलिस ने कहा कि इस से संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही आगे भेजें।
फैलाई जा रहे झूठ
दिल्ली पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया यानी व्हाट्सएप ग्रुप्स के कुछ चैटों पर कुछ ऑडियो मैसेज शेयर किए जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में बम मिले हैं, ये सच नहीं है, इससे बचें। पुलिस ने इसे लेकर ऑडियो भी शेयर किए हैं। ऑडियो मैसेज में कहा गया कि डीपीएस द्वारका में सच में बम पाया गया है और डिफ्यूज किया गया है, ये सच है। इसके बाद एक अन्य ऑडियो क्लिप में कहा गया कि ये कोई फेक मेल नहीं है, हमारे घर के सामने बच्चे रहते हैं। वो एंबियस स्कूल में पढ़ते हैं, जो सफदरजंग एंक्लेव में है और उनके स्कूल में बम मिला है। आगे कहा कि डीपीएस मथुरा में भी बम मिला है।
दिल्ली पुलिस ने कहा- अफवाहों से बचें
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस अफवाह पर रोक लगाते हुए मैसेज जारी किया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया आगे बताएं कि ये झूठे संदेश हैं। आईपीएस सुमन नलवा ने भी इस पर कहा कि व्हाट्सएप पर कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद होने की फर्जी खबरें व्हाट्सएप मैसेज के रूप में भेजी जा रही हैं। ये मैसेज पूरी तरह से झूठे हैं। कृपया ऐसे हर मैसेज पर भरोसा करने या आगे भेजने से पहले उसकी सत्यता और जानकारी का सोर्स चेक कर लें।
ये भी पढ़ें:
NEET UG admit card 2024: नीट यूजी के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड