Monday, September 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रेलवे में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें क्या है एलिजिबिलिटी

रेलवे में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें क्या है एलिजिबिलिटी

अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। लेकिन इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है? आइए इस खबर के जरिए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: September 23, 2024 11:36 IST
वेस्टर्न रेलवे में 5 हजार से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE वेस्टर्न रेलवे में 5 हजार से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती

रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। रेलवे भर्ती सेल, पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू  हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार RRC WR की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर  2024 है। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 5066 पदों को भरा जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10 पास होना चाहिए। 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 22/10/2024 तक 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए। 

जिन आवेदकों के एसएससी/आईटीआई परिणाम अधिसूचना की तिथि तक प्रतीक्षित हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, बाकी  उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो वापस नहीं किया जाएगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार आरआरसी, डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस 

उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी, दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। आवेदकों का अंतिम चयन मूल प्रशंसापत्र और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अधीन होगा।

ये भी पढ़ें-  हरियाणा में आज क्यों बंद हैं स्कूल? जानें क्या है इस छुट्टी की वजह

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement