Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RRB टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा कल से, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

RRB टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा कल से, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

ग्रेड I और ग्रेड III पदों के लिए आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा कल से आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे खबर में जरूरी प्वाइंट्स को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 18, 2024 22:04 IST, Updated : Dec 18, 2024 22:04 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड कल यानी 19 दिसंबर, 2024 से ग्रेड I और ग्रेड III पदों के लिए आरआरबी टेक्नीशियन भ्रर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा कुल नौ दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। अगली परीक्षाएं 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर, 2024 को निर्धारित हैं। जो उम्मीदवार कल की परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे बताई गईं कुछ जरूरी बातों को खास ध्यान रखें। 

जरूरी गाइडलाइंस 

  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • उम्मीदवार प्रवेश पत्र  के अलावा अपने साथ एक ID प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड) भी ले जाएं। 
  • कैंडिडेट्स अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। 
  • उम्मीदवारों के पास मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर और ब्लूटूथ डिवाइस, किसी भी तरह की लिखित सामग्री या नोटबुक, खाद्य और पेय पदार्थ के  पाए जाने पर अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी समय प्रतिरूपण, धोखाधड़ी, कदाचार, जालसाजी या प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग करने जैसे अनुचित साधनों का सहारा लेते पाए जाने वाले उम्मीदवारों को सभी आरआरबी और आरआरसी की सभी परीक्षाओं से आजीवन वंचित कर दिया जाएगा।

नकारात्मक अंकन

परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें 100 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। 

इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आरआरबी 9144 टेक्नीशियन पदों को भरेगा। इनमें से 1092 टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए और 8052 टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए हैं। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 मार्च को शुरू हुई थी जो 8 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई थी।

ये भी पढ़ें-  कितनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement