Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कल से शुरू हो रही रही है RRB RPF एसआई परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

कल से शुरू हो रही रही है RRB RPF एसआई परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

कल यानी दो दिसंबर 2024 से RRB RPF एसआई भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे खबर में बताए गए जरूरी दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 01, 2024 18:03 IST, Updated : Dec 01, 2024 18:03 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) 2 दिसंबर यानी कल से रेलवे सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल भर्ती परीक्षा के लिए भर्ती परीक्षा शुरू करेगा। उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। जो कैंडिडेटस् इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे दिए गए कुछ दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ लें। 

जरूरी गाइडलाइंस 

उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं। 

  • उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। उन्हें गेट बंद होने के समय से पहले प्रवेश करना चाहिए क्योंकि निर्धारित समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • उम्मीदवार केवल एडमिट कार्ड में उल्लिखित वस्तुओं को ही ला सकते हैं। अगर उम्मीदवार निषिद्ध वस्तु को ले जाते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • एग्जाम के दिन उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड को लाना न भूलें, क्यों कि प्रवेश पत्र के बिना उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उन्हें परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेजों की एक प्रति भी लानी चाहिए।
  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से गुजरना होगा। इसके लिए, अपना मूल आधार कार्ड साथ लाएं।
  • परीक्षा सत्र शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों को एक बार अवश्य पढ़ लें। 

बता दें कि आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा के दिन से चार दिन पहले चरणबद्ध तरीके से जारी कर रहा है। 2 और 3 दिसंबर की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी मदद के लिए उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 9592-001-188 और 0172-565-3333 पर संपर्क कर सकते हैं। वे rrb.help@csc.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

BSF में करनी है नौकरी तो न चूकें ये मौका, कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती; पढ़ें यहां पूरी डिटेल

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में निकली इन पदों पर भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन, वैकेंसी समेत जानें हर डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement