Tuesday, February 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RRB RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, देखें यहां पूरा शेड्यूल

RRB RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, देखें यहां पूरा शेड्यूल

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों को रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल्ड विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 29, 2025 11:04 IST, Updated : Jan 29, 2025 11:06 IST
RRB RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की संभावित तारीखें जारी (सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE RRB RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की संभावित तारीखें जारी (सांकेतिक फोटो)

RRB RPF Constable Recruitment: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2024 की संभावित परीक्षा तिथियां को जारी कर दिया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार सीईएन आरपीएफ 02/2024 (कॉन्स्टेबल) परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा तारीखों को चेक कर सकते हैं।

RRB RPF Constable Recruitment: कब है परीक्षा?

जारी किए गए संभावित कार्यक्रम के अनुसार, RPF कांस्टेबल परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।

RRB RPF Constable Recruitment: क्या है पास परसेंटेज?

यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल की पात्रता के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 35% है और एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30% है। सीबीटी में प्राप्त अंकों को इस भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए गिना जाएगा।

RRB RPF Constable Recruitment: मार्किंग स्कीम?

परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। प्रयास न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

RRB RPF Constable Recruitment: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4208 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल को शुरू हुई थी और 14 मई, 2025 को समाप्त हुई। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

RRB RPF Constable Recruitment: कैसे करें चेक 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार नोटिस को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने नोटिस खुल जाएगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार नोटिस को चेक करें।

ये भी पढ़ें-

प्रयागराज में होने वाली GATE और JAM 2025 परीक्षा के केंद्र बदले, अब इस जिले में होंगे एग्जाम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement