Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RRB पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

RRB पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया गया है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि परीक्षा कब से शुरू होगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 24, 2025 11:10 IST, Updated : Mar 24, 2025 11:10 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। टेंटेटिव शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होगी, जो 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। आरआरबी ने कहा कि परीक्षा शहर पर्ची और यात्रा प्राधिकरण (केवल एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए) डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा शहर सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से चार दिन पहले ई-कॉल लेटर या एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आरआरबी ने कहा कि परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश से पहले परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने मूल आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार का प्रिंटआउट लाना आवश्यक है।

 

आरआरबी द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधार सत्यापन के माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित करें, यदि पहले से नहीं किया है, तो www.rrbapply.gov.in पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके परीक्षा केंद्र में आसानी से प्रवेश करें। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन जमा करने दौरान अपने आधार को सत्यापित किया है, उनसे अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र पर आने से पहले उनका आधार यूआईडीएआई प्रणाली में अनलॉक स्थिति में रहे, ताकि असुविधा से बचा जा सके और परीक्षा के दिन पंजीकरण और परीक्षा से संबंधित प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाया जा सके।"

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1376 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • आहार विशेषज्ञ: 5 रिक्तियां
  • नर्सिंग अधीक्षक: 713 रिक्तियां
  • ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट: 4 रिक्तियां
  • क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: 7 रिक्तियां
  • डेंटल हाइजीनिस्ट: 3 रिक्तियां
  • डायलिसिस तकनीशियन: 20 रिक्तियां
  • स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III: 126 रिक्तियां
  • प्रयोगशाला अधीक्षक: 27 रिक्तियां
  • पर्फ्यूजनिस्ट: 2 रिक्तियां
  • फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II: 20 रिक्तियां
  • व्यावसायिक चिकित्सक: 2 रिक्तियां
  • कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन: 2 रिक्तियां
  • फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड): 246 रिक्तियां
  • रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन: 64 रिक्तियां
  • स्पीच थेरेपिस्ट: 1 रिक्तियां
  • कार्डियक तकनीशियन: 4 रिक्तियां
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट: 4 रिक्तियां
  • ईसीजी तकनीशियन: 13 रिक्तियां
  • प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II: 94 रिक्तियां
  • फील्ड वर्कर: 19 रिक्तियां

ये भी पढ़ें- 

आज इस समय जारी होगी RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement