Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RPSC calendar 2025: इन भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, डिटेल में जानें कब-कौन सी परीक्षा

RPSC calendar 2025: इन भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, डिटेल में जानें कब-कौन सी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने अगले वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स नीचे खबर में डिटेल्ड विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 28, 2024 16:01 IST, Updated : Dec 28, 2024 16:01 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

RPSC calendar: राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC की ओर से साल 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल को जारी कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस कार्यक्रम को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगले वर्ष होने वाली परीक्षा कार्यक्रम को उम्मीदवार नीचे खबर में देख सकते हैं। 

कब कौन सी परीक्षा?

  • असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-19 जनवरी 2025
  • राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा- 2 फरवरी 2025
  • लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा- 16 फरवरी 2025
  • आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा- 23 मार्च 2025
  • एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा- 20 अप्रैल 2025
  • पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा- 4 से 6 मई 2025
  • असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर, जियोलोजिस्ट प्रतियोगी परीक्षा- 2024 7 मई 2025
  • सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 12 से 16 मई 2025
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 12 से 16 मई 2025
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 17 मई 2025
  • असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा- 1 जून 2025
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा- 23 जून से 6 जुलाई 2025
  • लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 23 जून से 6 जुलाई 2025
  • टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा- 7 जुलाई 2025
  • बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा- 7 जुलाई 2025
  • जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा- 8 जुलाई 2025
  • असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा- 8 जुलाई 2025
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 9 जुलाई 2025
  • रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 10 जुलाई 2025
  • डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा- 13 जुलाई 2025
  • असिस्टेंट फिशरीज डवलेपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा- 29 जुलाई 2025
  • ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा- 29 जुलाई 2025
  • वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट आइटीआई प्रतियोगी परीक्षा- 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025
  • एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा- 17 अगस्त 2025
  • सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 7 से 12 सितंबर 2025
  • प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा- 13 सितंबर 2025
  • सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 28 सितंबर 2025
  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 12 अक्टूबर 2025
  • एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा- 12 से 19 अक्टूबर 2025
  • सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा-2024 09/11/2025 9 नवंबर 2025
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 1 से  24 दिसंबर 2025 तक

ये भी पढ़ें- 

Bank of Baroda SO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, आवेदन हुए शुरू; ये रहा डायरेक्ट लिंक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement