CBSE Board Result: अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि, इस बात की अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि परिणाम को कब और किस समय जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
CBSE Board Result: कैसे कर सकेंगे चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के फॉलो करके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब स्टूडेंट्स को मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। ठ
- इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक अलग विंडो में परिणाम खुल जाएगा।
- अब स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में छात्र-छात्राएं एक प्रिंटआउट ले लें।
CBSE Board Result: परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कहां कर सकेंगे चेक?
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स अपने परिणाम को SMS और डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकेंगे। बता दें कि इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं। इसमें सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच हुई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थी।
ये भी पढ़ें- बिहार में एक और बंपर भर्ती, 11 हजार से अधिक स्टाफ नर्स की वैकेंसी; पढ़ें कंप्लीट डिटेल