West Bengal Result 2023: वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज यानी 19 मई को कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे के बाद जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 565428 स्टूडेंट्स पास हुए। अगर परसेंटेज की बात करें तो इस साल कुल 86.15 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.org पर जाएं।
- इसके बाद "पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2023" वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अगली विंडो पर, दिए गए रिक्त स्थान में अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- अब जरूरी विवरण सबमिट करें और WB 10वीं के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- आखिरी में अपने परिणाम को डाउनलोड करें और एक प्रिंट लें।