Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. West Bengal Madhyamik Result 2024: जारी हो गया पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट, चंद्रचूड़ सेन बने टॉपर

West Bengal Madhyamik Result 2024: जारी हो गया पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट, चंद्रचूड़ सेन बने टॉपर

पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, बोर्ड ने आज सुबह कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 02, 2024 10:22 IST, Updated : May 02, 2024 10:22 IST
WB Board 10th result
Image Source : FILE WB Board 10th result

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 2 मई, 2024 को पश्चिम बंगाल कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट लिंक wbresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा। WB कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का कुल पास पर्सेंटाइल 86.31% है। कलिम्पोंग जिले का पास पर्सेंटाइल सबसे अधिक 96.2% है, इसके बाद पूर्वी मिदनापुर 95.4% के साथ दूसरे और कोलकाता 91.6% के साथ तीसरे स्थान पर है।

Direct link to check WBBSE Madhyamik Result 2024

चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक रिजल्ट जारी किए है, जहां पास पर्सेंटाइल, जेंडर-वाइस पास पर्सेंटाइल, टॉपर्स लिस्ट और अन्य जानकारी भी साझा की गई। इस बार, कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने 99% अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। सेकेंड टॉपर पुरुलिया की समयप्रिया गुरु हैं, इन्होंने 692 नंबर हासिल किए और इनका कुल प्रतिशत 98.68% है। साथ ही रैंक 3 में तीन टॉपर हैं: नायरित रंजन पाल, पुष्पिता बांसुरी और उदयन प्रसाद। इन तीनों ने 691 नंबर हासिल किये हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल, डब्ल्यूबी बोर्ड कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा 2 और 12 फरवरी, 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी देखे जा सकते हैं- madhyamik results 2024, madhyamik result or fastresult, जिन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

West Bengal Class 10 Board Exam Results: ऐसे करें चेक

सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध WBBSE मध्यमा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा.
इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल रिवाइज्ड, 2500 से ज्यादा है वैकेंसी; जानें अब कब शुरू होंगे पंजीकरण

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement