BJEE 2023 Seat Allotment Result: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने आज यानी 1 अगस्त को राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है। उम्मीदवार WBJEE 2023 सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को सीट अलॉटमेंट परिणाम को चेक करने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए परिणाम को देख सकते हैं।
ऐसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- अब WBJEE राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम देखें।
- आखिरी में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
उम्मीदवारों के पास सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करने के लिए 1 अगस्त से 5 अगस्त तक का समय है। इस दौरान उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश के लिए आवंटित संस्थानों में उपस्थित होना होगा। दूसरे सीट आवंटन परिणाम 8 अगस्त को जारी किए जाएंगे। मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। मॉप-अप राउंड के परिणाम 22 अगस्त को जारी किए जाएंगे।