Highlights
- उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार खत्म
- uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर कर सकते हैं चेक
- 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थीं परीक्षाएं
Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज शाम 4 बजे नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर विजिट करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि परीक्षा के नतीजों का इंतजार 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12 वीं परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थीं। इसके लिए राज्य में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो किया गया था।
UK Board Result 2022: कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: उत्तराखंड कक्षा 10, 12 बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉगिन करके डिटेल्स भरें और रोल नंबर भरें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।