यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में पास हुए हैं उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है। जो वे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सितंबर, 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। उसके बाद रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के परिणामों में 538 उम्मीदवार पात्र हुए हैं। उम्मीदवारों के नंबर फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
4 सितंबर को हुए थे एग्जाम
बता दें कि कुल 538 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा 4 सितंबर, 2022 को दी थी। बता दें कि इसकी जानकारी नोटिस जारी कर दी गई है। नोटिस में लिखा गया, "संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 4 सितंबर, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर अर्हता प्राप्त करने वाले 538 उम्मीदवारों की मेरिट के क्रम में निम्नलिखित सूची है, रक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में एडमिशन के लिए 150 नंबर कटऑफ और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए 112 नंबर जरूरी है।"
Click here for the direct link to check the list of qualified candidates
UPSC NDA NAE II final result 2022: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, “What’s New” टैब पर क्लिक करें
इसके बाद अगला, “Final Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2022” पर क्लिक करें।
फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखने लग जाएगा
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें-
SSC GD 2022 की फाइनल Answer Key जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें