यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज, 24 अगस्त को भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। परीक्षाएं जून 2023 में आयोजित की गईं थीं।
आयोग पर्सनीलिटी टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम उपलब्ध होते ही अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करेगा। हालाँकि, उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की सटीक तारीख की सूचना देने वाला एक ई-समन लेटर जारी किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “उम्मीदवारों की मार्कशीट, अंतिम रिजल्ट घोषित होने के बाद (पर्सनीलिटी टेस्ट आयोजित करने के बाद) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।”
IES/ ISS result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, IES/ISS रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखने लगेगी
इसके बाद रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।\
ये भी पढ़ें:
कोटा फैक्ट्री में इन वजहों से छात्रों पर बढ़ रहा प्रेशर, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी