UPSC EPFO Result 2023: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 577 रिक्तियों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें UPSC EPFO Result चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर "नया क्या है" अनुभाग पर जाएं।
- इसके बाद परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद ईओ/एओ या एपीएफसी पदों के लिए यूपीएससी ईपीएफओ 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- फिर शॉर्टकट कुंजी (ctrl+f) का उपयोग करके पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें
- आखिरी में परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
यूपीएससी ईपीएफओ 2023 परीक्षा 2 जुलाई 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा का लक्ष्य संगठन में कुल 577 रिक्त पदों को भरना है, जिनमें से 418 रिक्तियां ईओ/एओ पदों के लिए हैं और 159 रिक्तियां एपीएफसी पदों के लिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भरना होगा, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद
IBPS Clerk Recruitment 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी आगे, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई