UPSC CDS 1 Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- upsc.gov.in. बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी।
साथ ही UPSC CDS 1 एग्जाम विभिन्न सशस्त्र बल एकेडमी- IMA (भारतीय सैन्य अकादमी), INA (भारतीय नौसेना अकादमी), AFA (वायु सेना अकादमी), और OTA (अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी) में 341 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित हुई थी।
कब होगा इंटरव्यू
जानकारी दे दें कि पास हुए उम्मीदवारों को यूपीएससी एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जहां वे पांच दिनों में मेंटल, मेडिकल और फिजकल टेस्ट का सामना करेंगे। यूपीएससी सीडीएस एसएसबी इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय सशस्त्र बल अकादमियों में नामांकित किया जाएगा।
CDS 1 Result: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
फिर सीडीएस 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
इस रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।