यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) 1 परीक्षा का फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। इसमें 590 उम्मीदवारों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट में 590 उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
590 उम्मीदवार हुए सेलेक्ट
ये 590 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ऑफिसर ट्रेनिंग एकाडमी (OTA) चेन्नई के लिए सेलेक्ट किए गए हैं। इनमें 470 पुरुष और 120 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इन सभी को अप्रैल 2025 में शुरू होने वाले 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) और 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर तकनीकी) कोर्स में शामिल होना है। यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
क्या कहा गया नोटिस में?
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स की लिस्ट में कुछ ऐसे उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें पहले इसी परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर इंडियन मिलेट्री एकेडमी, देहरादून, नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल और एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए अनुशंसित किया गया था।”
नहीं शामिल किया गया मेडिकल
यूपीएससी के अनुसार, उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा के रिजल्ट को यूपीएससी सीडीएस 2024 मेरिट लिस्ट तैयार करने में शामिल नहीं किया गया है। सभी अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है। इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और क्वालिफिकेशन का वेरीफिकेशन आर्मी हेडक्वार्टर द्वारा किया जाएगा।
उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के नंबर आयोग की वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सफल उम्मीदवारों को ओटीए, चेन्नई में कठोर ट्रेनिंग से गुजरना होगा, जो उन्हें इंडियन आर्म्ड फोर्स में अधिकारियों के रूप में उनकी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करेगा।