Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UPPSC ने घोषित किया PCS-2018 का अंतिम परिणाम, टॉप 3 में लड़कियों ने मारी बाजी

UPPSC ने घोषित किया PCS-2018 का अंतिम परिणाम, टॉप 3 में लड़कियों ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2018 के परिणामों की शुक्रवार को घोषणा कर दी है। परिणाम अयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पीसीएस-2018 की परीक्षा में पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉप किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 11, 2020 17:25 IST
uppsc pcs 2018 result final result of pcs 2018 released,...
Image Source : FILE uppsc pcs 2018 result final result of pcs 2018 released, check topper list

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2018 के परिणामों की शुक्रवार को घोषणा कर दी है। परिणाम अयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पीसीएस-2018 की परीक्षा में पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं। आयोग के सचिव ने बताया कि प्राप्तांक एवं पदवार कटऑफ अंक जल्द ही आयेाग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।पीसीएस-2018 के तहत कई वर्षों बाद इतने व्यापक पैमाने पर भर्ती हुई है।

परिणाम में 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पदों के सापेक्ष उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले। इससे उक्त पद को खाली छोड़ दिया गया है। इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक चला। इसमें 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने दो अहम परीक्षाओं के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2016 की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 20 सितंबर को करा रहा है। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं।

UPPCS Result 2018 Declared ऐसे करें चेक

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां RESULT OF COMBINED STATE UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN./SPL. RECTT.) EXAM 2018 लिखा हो.
उसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट खुलेगा.
अपना नाम लिस्ट में खोजें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे अपने कम्प्यूटर में सेव करें.

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement