Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UPMSP UP बोर्ड के 10वीं,12वीं के लिए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPMSP UP बोर्ड के 10वीं,12वीं के लिए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UP बोर्ड ने कक्षा 10वीं,12वीं के लिए इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 02, 2024 10:34 IST, Updated : Aug 02, 2024 10:34 IST
up board compartment result
Image Source : FILE PHOTO up board compartment result

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने नंबर results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। ऑनलाइन नंबर चेक करने के लिए जिले का नाम और रोल नंबर आवश्यक है।

जानकारी दे दें कि इस वर्ष कक्षा 10वीं की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा में पास छात्रों का पर्सेंटाइल 100 प्रतिशत रहा। वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास छात्रों का पर्सेंटाइल 90.97 प्रतिशत रहा।

UP Board High School (10th) Compartment/Improvement result 2024

UP Board Intermediate (12th) Compartment result 2024

यूपीएमएसपी ने 20 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षाएं राज्य भर के 93 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गईं। हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक हुई और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई।

UPMSP UP board 10th, 12th Compartment/Improvement results: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Results.upmsp.edu.in पर जाएं।
फिर यूपी बोर्ड हाई स्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट या इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट रिजल्ट लिंक खोलें।
अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
अंत में सबमिट करें और रिजल्ट देखें।

सौ प्रतिशत रहा पर्सेंटाइल

हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 20,729 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,059 लड़के और 4670 लड़कियाँ हैं। इनमें से 18,882 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 14,619 लड़के और 4,263 लड़कियाँ शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों ने 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ परीक्षा पास कर ली है।

इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 23,634 छात्रों (13,395 लड़के और 10,239 लड़कियां) ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 22,298 छात्रों (12,518 लड़के और 9,780 लड़कियां) ने परीक्षा दी। कुल 20,284 छात्र परीक्षा में पास हुए। लिंग के आधार पर, 11,369 लड़के परीक्षा में पास हुए (90.82 प्रतिशत), और 8,915 लड़कियां (91.16 प्रतिशत) इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा में पास हुईं।

ये भी पढ़ें:

कितने पढ़े-लिखे हैं ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले स्वप्निल कुसाले?
बिना खिड़की के डिब्बेनुमा कमरों में देखे जाते हैं IAS बनने के सपने, कुछ ऐसी है UPSC उम्मीदवारों के संघर्ष की कहानी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement