UP Police Jobs: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु, हुए एग्जाम से जुड़ी एक बड़ी और अहम खबर आई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB ने SI और ASI भर्ती एग्जाम के फाइनल परिणाम की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
60 पुलिस फोर्स के बीच दूल्हा चढ़ा घोड़ी, आजादी के बाद पहली बार गांव में हुआ अनोखा विवाह
1329 पदों को भरा जाएगा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 1329 पदों को योग्य उम्मीदवारों से भरा जाएगा। इन पदों में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क(ASI Clerk) के लिए 644, सब इंस्पेक्टर(SI) कॉन्फिडेंशियल के लिए 327 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI Account) के लिए 358 पद शामिल हैं। कैंडिडेट्स अपने परीक्षा परिणाम को इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
दिसंबर 2021 में हुई थी परीक्षा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए भर्ती एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2021 में किया गया था। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का एग्जाम यूपी के अलग-अलग जनपदों में आयोजित कराया गया था। जिसके बाद रिटन एग्जाम का परिणाम 1 अप्रैल को घोषित कर दिया गया था।
अभ्यर्थी ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- उम्मीदवार अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें
- अब आपको स्क्रीन पर अपना परिणाम दिखाई देने लगेगा
- इसके उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर लें